Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

केंद्र सरकार जरूरतमंदों के जीवन स्तर के सुधार में अनेक योजनाएं चला रही हैं : भट्ट,

खबर शेयर करें -

देहरादून/ डोईवाला

भाजपा की भानियावाला कार्यालय में नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत बूथ सतत संवाद एवं पन्ना प्रमुख वेरिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला सहप्रभारी नलिन भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में मजबूत राष्ट्र के रूप में विकसित हो रहा है और केंद्र सरकार जरूरतमंदों के जीवन स्तर में सुधार हेतु अनेक योजनाएं चला रही हैं उन्होंने समिति को मजबूत करने तथा बूथ समितियों के सदस्यों के साथ संवाद भी किया। जिलासहप्रभारी ने बूथ समिति के सदस्यों को हमारा बूथ- सबसे मजबूत के लक्ष्य के तहत कार्य करने का आह्वान किया है। डोईवाला नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि बूथ समिति पार्टी के महत्वपूर्ण इकाई है मजबूत बूथ कमेटी के द्वारा हम होने वाले निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव के अच्छे परिणाम लाने में सक्षम रहेंगे, उन्होंने बताया कि बूथ समिति के सदस्य लोगों को पार्टी के क्रियाकलापों से जोड़े।
जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहां की संगठन की मजबूती को लेकर सभी बूथ समिति के सदस्यों को हमारा बूथ- सबसे मजबूत के लक्ष्य के तहत एकजुट होकर कार्य करने से संगठन को मजबूती मिलेगी और साथ ही आने वाले नगरपालिका और लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड जीत मिलेगी सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही चुनाव के लिए एकजुट होकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता के घर घर जाकर दे और जिसका उन्हें लाभ मिले।
इस दौरान बैठक में जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती लखेड़ा, सोशल मीडिया प्रभारी आदेश पवार,मंत्री गणेश रावत, मंत्री संतोषी बहुगुणा, नीलम नेगी, रीता नेगी, कोमल देवी, सरिता गुसाई,मधु भिन्डोला, जे पी गैरोला,बॉबी शर्मा, गीता सावन, मदन पाल, गुड्डू मिश्रा, प्रदीप कुमार, निर्मला वर्मा, भगत सिंह राणा, आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे!

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट...

Ad
Ad
Ad
Ad