डोईवाला
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही विधुत कटौती के विरुद्ध नगर कांग्रेस द्वारा विधुत विभाग का श्रीदेवसुमन चौक जॉलीग्रांट पर पुतला फूंका और समस्या का समाधान नही होने पर होगा उग्र आंदोलन।
डोईवाला नगर कांग्रेस अध्यक्ष करतार नेगी एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रही विधुत कटौती को लेकर सुमन चौक जौलीग्रांट में उत्तराखंड विद्युत विभाग का पुतला फूंका नगर कांग्रेस अध्यक्ष करतार नेगी कहा कि क्षेत्र में विभाग द्वारा लगातार विद्युत सप्लाई में कटौती की जा रही है जिससे पूरी विधानसभा की जनता परेशान हो रही किसी भी समय विद्युत कटौती कर दी जाती है जनता इस सरकार से परेशान हो चुकी है इस सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है आने वाले नगर पालिका के चुनाव में जनता इन्हें आईना दिखाएगी। परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र ज्यादातर कृषि क्षेत्र है और पूरे क्षेत्र में पेयजल और सिंचाई पानी विद्युत के माध्यम से संचालित होता है और साथ ही घर में भी पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है विधुत कटौती पर जल्द समस्या का समाधान नही होने पर होगा उग्र आंदोलन। गन्ना समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नौटियाल द्वारा भी विद्युत विभाग द्वारा लगातार लापवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत विभाग बिना कोई सूचना दिए कई घंटो तक विद्युत सप्लाई बंद कर देता है जिससे क्षेत्र की जनता में बहुत गुस्सा है। इस मौके पर नगर महासचिव संजीव भट्ट, किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव हरीश बिजलवान, ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व नगर अध्यक्ष राजबीर खत्री, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, आशु राणा, उसमान अली, इश्तियाक अली, देवेंद्र सिंह, शाकिर अली, संजय सिंधवाल, मुकेश प्रसाद, हबीब अहमद, महेश लोधी, लक्ष्मण सजवान, बालेंद्र सजवान, गैना सिंह बगियाल, चंद्रप्रकाश काला आदै कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…