Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

पहले बेरहमी से मारा फिर किया था दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार: महिला की हत्या के मामले में खुलासा

खबर शेयर करें -

देहरादून
हाथीबड़कला में महिला की हत्या के मामले में एक नई बात सामने आई है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि आरोपित ने पहले बेरहमी से महिला की हत्या की, उसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * अपर सचिव मनमोहन मैनाली ने किया तूफानी दौरा! पढ़ें क्या दिए निर्देश...

घटना को सड़क हादसे से जोड़ने के लिए महिला का शव सड़क किनारे फेंक दिया। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद होने के बाद पुलिस ने आरोपित राजेश निवासी कैनल रोड बॉडीघाट राजपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) ...

वहीं मृतक महिला नालापानी की रहने वाली थी, जिसका एक बेटा भी है और उसका पति ध्याडी मजदूरी करता है। महिला नशे की आदि थी और आरोपित के साथ शराब पीने के लिए आरोपित के कमरे में गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad