Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

चोरी का रेता ले जा रहे वाहन को वन विभाग गश्ती दल ने पकड़ा! पढ़ें कहां हुई छापेमारी…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी/सितारगंज । प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी हल्द्वानी एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी के दिशा निर्देशन में वन अपराध नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान मानसून गश्त के तहत वन सुरक्षा दल दिनांक 31.07.2023 को किच्छा सितारगंज मार्ग पर गस्त पर थी, तभी मुखबिर खास द्वारा दी गई सूचना कि किच्छा सितारगंज मार्ग से 01 ट्रक (18 टायरा ) में रेता अवैध रूप से बिना रॉयल्टी के चोरी कर ले जाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मरने वालों की संख्या 38 पहुंची! 42 सीट वाली बस में थे 70 सवार! सीएम पुष्कर धामी ने सम्हाला मोर्चा! पढ़ें ताजा खबर...

सूचना पर तुरंत वन सुरक्षा दल की टीम द्वारा उक्त मार्ग पर घेराबंदी की गई, समय लगभग 10.00 pm पर किच्छा सितारगंज मार्ग में UP26T-8838 ट्रक (18 टायरा ) को आते देख जांच हेतु रोकने का इशारा किया गया, टीम को देखकर वाहन चालक मार्ग के किनारे वाहन खड़ा करके भाग गया। वाहन की खाना तलाशी लेने पर वाहन में अवैध रेता लदा पाया।

वाहन की खाना तलाशी में रेता संबंधी आवश्यक कोई भी वैध प्रपत्र मौके पर नहीं मिला। वाहन उक्त के चालक/ स्वामी द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन 2001) की धारा 41,42 के अंतर्गत दंडनीय अपराध किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  25वीं सालगिराह सप्ताह भर मनाई जाएगी! पढ़ें इस बार राज्य स्थापना दिवस पर कहां क्या होगा आयोजन...

उक्त वाहन को टीम द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों की सहायता से डौली रेंज की सुपुर्दगी में अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है।

टीम में प्रमोद सिंह बिष्ट, प्रभारी वन सुरक्षा दल, दिनेश चंद्र बुधलाकोटी वन दरोगा, पान सिंह मेंहता,वन दरोगा, सोनू कुमार वन आरक्षी, नरेंद्र पांडे वन आरक्षी मौजूद थे।

Ad
Ad
Ad
Ad