हल्द्वानी।
कृषि एवं कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विभाग मंत्री गणेश जोशी 01 अगस्त (मंगलवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं।
जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया है कि मंत्री गणेश जोशी (सोमवार) को बाजपुर से प्रस्थान कर सायं 6ः30 बजे राज्य अतिथि गृह नैनीताल पहुचेंगे तथा रात्रि विश्राम नैनीताल में करेंगे।
श्री जोशी 01 अगस्त मंगलवार को राज्य अतिथि गृह नैनीताल से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर 9ः30 बजे कैंची धाम पहुचकर बाबा नीम करौली के दर्शन करने के पश्चात जनपद अल्मोडा को प्रस्थान करेंगे।
इसके पश्चात श्री जोशी साई मन्दिर एडमस स्कूल अल्मोडा से अपराह्न 2ः15 बजे प्रस्थान कर सायं 4 बजे राजकीय उद्यान रामगढ का निरीक्षण एवं औद्योनिक किसानों से भेंट वार्ता करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस काठगोदाम में करेंगे।
मंत्री श्री जोशी 02 अगस्त (बुधवार) को सर्किट हाउस काठगोदाम में प्रातः 11 बजे से 12ः30 बजे के मध्य कृषि, कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण, एवं ग्राम्य विकास विभाग की जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसके पश्चात श्री जोशी अपराह्न 1ः30 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम से पंतनगर एयरपोर्ट को प्रस्थान करेंगे।
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद