
बिंदुखत्ता। वनाधिकार समिति बिंदुखत्ता के कार्यालय का आज इंद्रा नगर द्वितीय में केंद्रीय कार्यालय का विधिवत उद्घाटन करते हुए तहसीलदार लालकुआं ने कहा कि हर सप्ताह शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग और ब्लॉक के अधिकारी समिति के कार्यालय में बैठकर विधवा पेंशन, विकलांग, परित्यकता पेंशन फार्म भरकर जनता को समाज कल्याण विभाग और ब्लॉक के कार्य से लाभान्वित करेंगे।

उन्होंने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया और समिति के सदस्यों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा वह वनाधिकार कानून व्यवस्था लागू करने वाले नियम का अध्ययन कर पूरी जानकारी लेकर आगे की कार्यवाही से अवगत करवाएंगी।
समिति के अध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी ने बताया समिति द्वारा दावे पेश किए गए हैं और राजस्व गांव बनाए जाने के लिए नियम के अनुसार समिति आगे बढ़ रही है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वह किसी के बहकावे में न आकर समिति के साथ चलें। वक्ताओं ने कहा राजनीतिक दलों के नाटक के कारण ही बिन्दुखत्ता को नगर पालिका और वन गांव से वंचित रहना पड़ा है इसलिए जनता विरोधी दलों के किसी भी बहकावे में न आए।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी ज्योति पाण्डेय ने भी जनता को संबोधित किया और जानकारी दी। समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि विधवा महिला की दो बेटियों के विवाह के लिए विभाग पचास हजार, पचास हजार की आर्थिक सहायता दे रहा है इसके लिए पात्र महिला संपर्क करें और लाभ अर्जित करें।
















More Stories
Breking news: दूल्हे को सास दुल्हन बनी है तब पता चला जब मौलवी ने नाम पुकारा! पढ़ें: जब बेटी की जगह सास बनी दुल्हन…
Breking news: *एक्सपोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल* के *13 छात्र राज्य मेरिट सूची में शामिल*! पढ़ें बिंदुखत्ता के नंबर वन स्कूल की अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …