Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

लालकुआं रेलवे स्टेशन को मिली करोड़ो की सौगात, प्रधानमंत्री ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन… देंखे क्या बोले विधायक और सांसद… VIDEO

खबर शेयर करें -

लालकुआं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आज देश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने देश को अमृत भारत स्टेशन योजना से जोड़ते हुए रेलवे स्टेशन योजना को आधुनिक युग की सोच बताया।


उन्होंने आज देश के 508 रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना से जोड़ते हुए कहा भारत आज आधुनिक काल में कदम रख चुका है अब दुनियां के नामचीन देशों की तर्ज पर भारत के रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा होंगे जहां हर चीज व्यवस्थित तरीके से होगी।


इंटरनेट वाई फाई निःशुल्क उपलब्ध होगी और सुन्दर रेलवे स्टेशन पर्यटन का माध्यम बनेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कुछ लोगों को परिवार वाद तुष्टिकरण का मनो रोग है इसे भी देश की जनता ने हटाना है।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा सरकार ने नई संसद भवन निर्माण योजना को मूर्त रूप दिया और जनता को नई संसद भवन की सौगात दी तो विरोधी उसका भी विरोध कर रहे हैं।
पीएम ने कहा भारत अब खुशहाल जीवन जीने की तरफ अग्रसर है और परिवार वाद, तुष्टिकरण की सियासत करने वाले सब एक हो रहे हैं जिसे जनता को समझना है।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डा. मोहन बिष्ट के विरोधी रच रहे षड्यंत्र! पढ़ें विधायक के पक्ष में उठती आवाजें...


इसी कड़ी में लालकुआं रेलवे स्टेशन पर विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को धन्यवाद दिया और सीएम पुष्कर धामी सरकार को इसके लिए बधाई की पात्र कहा। उन्होंने कहा अब लालकुआं में सुंदर स्टेशन होगा और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने उनके क्षेत्र को बिन मांगे मोती दिए है इसके लिए वह सरकार के आभारी हैं।


इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डा मोहन बिष्ट ने कहा वह समस्त जनता को इसके लिए बधाई देते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने लालकुआं को बहुत बड़ी सौगात दी है जिसके लिए वह पीएम नरेंद्र मोदी सरकार और सीएम पुष्कर धामी सरकार का जनता की तरफ से आभार व्यक्त करते हैं।
कार्यक्रम में विधायक डा मोहन बिष्ट, बंशीधर भगत, सरिता आर्या, राम सिंह कैडा, दीवान सिंह बिष्ट, हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र सिंह रोतेला, पूर्व चेयरमैन रेनू अधिकारी, भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारी, मंडल, शहर स्तरीय पदाधिकारी
,प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह, हल्द्वानी के मेयर जोगिंदर सिंह रौतेला, गजराज बिष्ट, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, नवीन चंद्र दुम्का, प्रदीप बिष्ट, मंडल अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट, बिंदुखत्ता के मंडल अध्यक्ष जगदीश पन्त, पंतनगर एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर हेमंत नरूला, संजय अरोरा, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, संजीव शर्मा, विनोद श्रीवास्तव , नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, रमेश कुनियाल, सर्वदमन चौधरी, कार्तिक हरबोला, बॉबी संभल, नवीन पपोला, तारा चंदोला, ममता पलड़िया, तारा पांडे सुरेंद्र लोटनी, हरीश नैनवाल, राज लक्ष्मी पंडित, नारायण सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, अरुण जोशी, कुंदन चुफाल, राम सिंह पपोला, इंदर सिंह बिष्ट, अशोक पठालनी समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाह वाही लूटी, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस दौरान डिप्टी एडवोकेट जनरल उच्च न्यायालय नैनीताल पुष्पा भट्ट, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसीएस रावत, अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रशासन राजीव अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता, तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, स्टेशन अधीक्षक पुष्कर सिंह, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी पहुंचे घायलों को अस्पताल देखने! पढ़ें खास अपडेट...

इस अवसर पर रेलवे द्वारा अच्छी व्यवस्था की थी, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

Ad
Ad
Ad
Ad