Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

डीएम वंदना ने की विभागवार समीक्षा! पढ़ें क्या बोलीं डीएम…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना ने जिला कार्यालय नैनीताल में विभागवार की जा रही समीक्षा बैठकों के तहत मंगलवार को महिला कल्याण, बाल विकास एव सेवायोजन विभागों की लम्बित शिकायतें एवं समस्याओ के अलावा विभागीय जन-उपयोगी योजनाओं, क्रियाकलापों की प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारिंयो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीएम ने महिला कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी को प्रत्येक दिन पेंशन एव अन्य योजनाओ का पोर्टल पर प्राप्त आवेदनो की मानिटरिंग के अलावा सामाजिक योजनाओं का मूल्यांकन भी करना सुनिश्चित करे साथ ही जनपद में महिलाओं एवम बच्चों के लिए संचालित एनजीओ, संस्थानो का निरीक्षण कर बच्चों की समस्याओ एवम दी जा रही सुविधाओं की भी जानकारी लेना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट...

सेवायोजन की समीक्षा के दौरान डीएम ने सेवायोजन अधिकारी को इंडस्ट्रियल, होटल, पर्यटन, मल्टीप्लेक्स आदि नियोक्ता संस्थाओं के साथ समन्वय कर पंजीकृत लाभार्थियों को रोजगार से जोड़ने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीएम ने सम्बन्धित अधिकारी को तीन दिन के भीतर एक महीने के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों का एक्शन प्लान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।

यह भी पढ़ें 👉  प्राचीन शिव मंदिर शांतिपुरी में अखंड रामायण 26 से! पढ़ें शांतिपुरी समाचार...

बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान डीपीओ द्वारा विभाग की योजनाओ की सही-सही जानकारी न देने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को नोटिस देने के आदेश दिए एवम अगली बैठक मे सम्पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी वर्षा, जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर गोरा अर्थ एवं संख्या अधिकारी मुकेश नेगी उपस्थित रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad