लालकुआं। सुबह बिंदुखत्ता संजयनगर से पहली पाली में ड्यूटी गए एक कर्मचारी की स्लीपर फैक्ट्री लालकुआं की घोर लापरवाही के चलते दुखद मृत्यु हो गई।
समाचार के अनुसार रोज की भांति आज सुबह भी 6:00 बजे संजय नगर प्रथम निवासी भोपाल सिंह कोरंगा स्लीपर फैक्ट्री में ड्यूटी को गए थे कि तभी स्लीपर फैक्ट्री में नंगे तारों के चलते विद्युत उपकरण से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसकी सूचना परिजनों को मिलते ही घर परिवार और गांव में कोहराम मच गया
बेहद मिलनसार भुपाल की मौत के बाद ग्रामीण और परिजन फैक्ट्री लालकुआं पहुंचे तो तब तक भूपाल को हल्द्वानी भेज दिया गया था।
इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो फैक्ट्री की घोर लापरवाही सामने आई है। फैक्ट्री में नंगे विद्युत उपकरण देख जांच को आए अधिकारी दंग रह गए।
बताया जाता है स्लीपर फैक्ट्री में ड्यूटी पर तैनात भूपाल की मौत के लिए फैक्ट्री प्रबंधन सीधे तौर पर जिम्मेदार है। इधर विधायक डा मोहन बिष्ट ने इस घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को न्याय दिलाया जायेगा और दोषी को सजा मिलेगी।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)