
बिंदुखत्ता। एक साल से बिंदुखत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज गुरविंदर कौर का आज स्थानांतरण हल्द्वानी मुखानी थाना होने का समाचार मिलते ही बिंदुखत्ता के संभ्रांत लोगों ने पुलिस चौकी इंचार्ज गुरविंदर कौर को भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि उनका कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता राम सिंह पपोला ने कहा एक महिला होने के बावजूद जिस तरह गुरविंदर कौर ने चौकी प्रभारी का सफल संचालन किया और स्मैक तस्कर सहित कई अपराधी जेल गए जो क्षेत्र के लिए सराहनीय पहल रही है जिसे हमेशा याद किया जाएगा।
कांग्रेस नेता देवी दत्त पाण्डेय ने कहा महिला चौकी इंचार्ज के रूप में गुरविंदर कौर का कार्यकाल सराहनीय रहा है । प्रेस क्लब ने भी उनके कार्यकाल को अपराधियों के खिलाफ आगाज कहा और गुरविंदर कौर को हल्द्वानी मुखानी स्थानांतरण किए जाने पर बुके देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गुरविंदर कौर ने कहा उनको जो प्यार और अनुभव बिंदुखत्ता से मिला है उसे वह सदैव स्मरण रखेंगी।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)