
बिंदुखत्ता। आज यहां स्थानीय विधायक डा. मोहन बिष्ट ने बिन्दुखत्ता में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का धरातलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा जल भराव की समस्या का भी समाधान किया जाएगा और प्रभावित क्षेत्र में तटबंध बनाए जायेंगे। उनको लोगों ने अपनी समस्या से अवगत करवाया।
इधर विधायक डा. मोहन बिष्ट ने बताया कि उन्होंने आज सुबह से ही पूरे क्षेत्र में प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया है और तहसीलदार मनीषा बिष्ट को उचित दिशा निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा वह जब से विधायक बने तब से हर दिन समाज के लिए जूझ रहे हैं बिंदुखत्ता को बचाने के लिए दीवार बन रही है राजस्व गांव बनाए जाने के लिए वनाधिकार कानून व्यवस्था लागू किए जाने पर कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा जनता के बीच हर समय वह सक्रिय हैं हर समस्या का बिंदुवार समाधान होगा। क्षेत्र में भू कटाव तेज हो गया है आपदा प्रबंधन टीम भी क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)