
बिंदुखत्ता। आज यहां राजीवनगर (काररोड़) सामुदायिक भवन में ग्रामीणों की रामलीला मंचन को लेकर 18 साल बाद एक बड़ी बैठक आयोजित की गई जिसमें फिर श्री राम लीला मंचन प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
इसके लिए आज जनता के बीच चुनाव भी किया गया। इसमें सर्वसम्मति से हरीश बिसोती को अध्यक्ष व जीवन जोशी को प्रबंधक चुना गया है।
इसके अलावा हर बैल्ट से पदाधिकारी चुने गए हैं जो चौदह वर्ष तक रामलीला मंचन करेंगे। बैठक में पूरे गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे जिन्होंने तन मन धन से कमेटी को सहयोग देने का एलान करते हुए कहा कि बिंदुखत्ता में सबसे पहले राजीव नगर कार रोड में ही श्री राम लीला मंचन प्रारंभ हुआ था जिसे लव कुश कांड करने के बाद 18 साल तक विराम दिया गया।
आज ग्रामीणों ने फिर से लीला प्रारंभ करने के लिए मजबूत पहल शुरु हुई और कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।
















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज* बैठक स्थल में सांसद को मिली शराब की बोतल, सिगरेट और भी बहुत कुछ! पढ़ें हाल = ए सरकारी गेस्ट हाउस…
* ब्रेकिंग न्यूज * जल जीवन मिशन में भारी भ्रष्टाचार! पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अजय भट्ट ने लिखा कमिश्नर को पत्र और दिए जांच कर कार्यवाही के निर्देश! पढ़ें भ्रष्टाचार पर अजय भट्ट का प्रहार..
* ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समितियों का हुआ एक दिवसीय सम्मेलन! पढ़ें क्या दी चेतावनी…