बिंदुखत्ता। आज यहां राजीवनगर (काररोड़) सामुदायिक भवन में ग्रामीणों की रामलीला मंचन को लेकर 18 साल बाद एक बड़ी बैठक आयोजित की गई जिसमें फिर श्री राम लीला मंचन प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
इसके लिए आज जनता के बीच चुनाव भी किया गया। इसमें सर्वसम्मति से हरीश बिसोती को अध्यक्ष व जीवन जोशी को प्रबंधक चुना गया है।
इसके अलावा हर बैल्ट से पदाधिकारी चुने गए हैं जो चौदह वर्ष तक रामलीला मंचन करेंगे। बैठक में पूरे गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे जिन्होंने तन मन धन से कमेटी को सहयोग देने का एलान करते हुए कहा कि बिंदुखत्ता में सबसे पहले राजीव नगर कार रोड में ही श्री राम लीला मंचन प्रारंभ हुआ था जिसे लव कुश कांड करने के बाद 18 साल तक विराम दिया गया।
आज ग्रामीणों ने फिर से लीला प्रारंभ करने के लिए मजबूत पहल शुरु हुई और कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।
More Stories
तबादला:- CO भूपेंद्र सिंह धौनी सहित इन 5 CO का हुआ तबादला, देखें कहा हुई तैनाती…
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…