Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बिंदुखत्ता-राजीव नगर (काररोड) में इस वर्ष से फिर होगी श्री राम लीला,हरीश बिसौती अध्यक्ष, जीवन जोशी चुने गए प्रबंधक ! पढ़ें कितने साल बाद फिर शुरु होगी लीला…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। आज यहां राजीवनगर (काररोड़) सामुदायिक भवन में ग्रामीणों की रामलीला मंचन को लेकर 18 साल बाद एक बड़ी बैठक आयोजित की गई जिसमें फिर श्री राम लीला मंचन प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

इसके लिए आज जनता के बीच चुनाव भी किया गया। इसमें सर्वसम्मति से हरीश बिसोती को अध्यक्ष व जीवन जोशी को प्रबंधक चुना गया है।

इसके अलावा हर बैल्ट से पदाधिकारी चुने गए हैं जो चौदह वर्ष तक रामलीला मंचन करेंगे। बैठक में पूरे गांव के सम्मानित लोग उपस्थित रहे जिन्होंने तन मन धन से कमेटी को सहयोग देने का एलान करते हुए कहा कि बिंदुखत्ता में सबसे पहले राजीव नगर कार रोड में ही श्री राम लीला मंचन प्रारंभ हुआ था जिसे लव कुश कांड करने के बाद 18 साल तक विराम दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी...

आज ग्रामीणों ने फिर से लीला प्रारंभ करने के लिए मजबूत पहल शुरु हुई और कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad
Ad
Ad
Ad