
हल्द्वानी। भूमाफिया कितना दबंग है कि लोग उसके बिना रजिस्ट्री तक नहीं करवा रहे हैं! शहर में पिछले दिनों प्रशासन द्वारा की गई सख्ती के बाद भू माफिया बिलबिला उठा है उसने रजिस्ट्री कार्यालय में तक सनसनी फैला दी है! कई दिन से रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों की भीड़ नहीं के बराबर बताई जाती है।
कमिश्नर और डीएम की सख्ती के बाद शहर में पिछले कुछ दिनों से भू माफिया तिलमिला उठा है! भू माफिया ने किस तरह आतंक मचा रखा है ये इस बात से जाहिर होता है जब रजिस्ट्री करवाने लोग नहीं आ रहे हैं!
शहर में भू माफिया का इतना आतंक है कि वह धन बल के सहारे लोगों का घर, जमीन, मकान तक कब्जा कर ले रहा है जिसकी शिकायत जनता दरबार में लोग कर रहे हैं!
ये भू माफिया हल्द्वानी ही नहीं पूरे राज्य में मौजूद हैं इनका नेटवर्क ध्वस्त करने की दिशा में सरकार की कड़े फैसले लेने होंगे! हर जनता दरबार में भू माफिया के खिलाफ आवाज उठाई जाती है लेकिन कठोर कार्यवाही न होने से लोगों में रोष है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)