
बागेश्वर। चार बार विधायक रहे चंदन राम दास की गत अप्रैल माह में मृत्यु हो जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। इसके लिए फिर से पांच सितंबर को मतदान होना है। इस उप चुनाव में भाजपा ने चंदन राम दास की धर्मपत्नी पार्वती दास को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने आप नेता बसंत कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है।
इस उप चुनाव के लिए 1लाख 18 हजार 225 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 60हजार 45 पुरुष और 58 हजार 180 महिला हैं। चुनाव अधिकारी अनुराधा पाल ने कहा है चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

इसके लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र को 28 सेक्टरों में बांटा गया है और 188 मतदेय स्थल होंगे, कुल 172 मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।
बताते चलें इस सीट पर राज्य बनने के बाद केवल 2002 में कांग्रेस से रामप्रसाद टम्टा विजई हुए थे। इस बार भाजपा ने चंदन राम दास की धर्मपत्नी पार्वती दास को मैदान में उतारकर फिर से सीट जीतने का फैसला किया है।

चुनाव निकट देख सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना अपना प्रचार और जन संपर्क अभियान तेज कर दिया है। उक्रांद ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है लेकिन जीत हार कांग्रेस और भाजपा के बीच तय है। जनता किसे अपना विधायक चुनेगी ये तो चुनाव परिणाम ही बताएगा।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)