Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

2364 पदों पर होगी भर्ती, स्कूलों में गांव के बेरोजगार को मिलेगी इतने हजार की नौकरी पढ़ें अच्छी खबर

खबर शेयर करें -

देहरादून

शिक्षा विभाग जल्द ही 2364 पदों पर भर्ती शुरू करने जा रहा है। प्रत्येक कर्मचारियों को हर महीने 15 हजार मानदेय दिया जाएगा। स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर होने वाली आउटसोर्स भर्ती में स्कूल के गांव के स्थानीय बेरोजगार को ही प्राथमिकता दी जाएगी गांव से अभ्यर्थी ना मिलने पर संबंधित स्कूल की न्याय पंचायत के बेरोजगार को पहला मौका दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Breking news: योगेश पाठक ने प्रदेश में 24वाँ स्थान पाकर किया नाम रोशन! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट ...

डीजी शिक्षा बंसीधर तिवारी ने कहा कि आउटसोर्स एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसमें नियुक्ति का मानक तय कर दिया गया है। शिक्षा कार्यालय में 334 पदों पर भर्ती की जानी है। जबकि 2030 पद स्कूलों के लिए तय हैं। अधिकारियों के कार्यालयों में संबंधित ब्लॉक और जिले के बेरोजगार का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी सरकार का डंडा: सचिवों का ग्राम भ्रमण जारी! अपर सचिव रीना जोशी ने फतेहपुर व गुजरौड़ा में सुनी जनसमस्याएं! पढ़ें क्या कहते हैं लोग...

स्कूलों को छात्र संख्या के आधार पर मिलेंगे कर्मचारी….

डीजी ने बताया कि कर्मचारियों की संख्या का फार्मूला भी तय कर दिया गया है। 1000 छात्र संख्या वाले 11 इंटर कॉलेजों को तीन-तीन, 500 से 1000 छात्र संख्या वाले 62 स्कूलों को दो-दो और 500 से कम छात्र संख्या वाले 1108 इंटर कॉलेज में भी एक-एक कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा। इसी तरह 722 स्कूल और 43 नए उच्चीकृत स्कूलों को भी एक-एक कर्मचारी मिलेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad