
खटीमा। जंगल में झाड़ू की सीक बिनने गए पति पत्नी को बाघ ने अपना शिकार बनाने को हमला बोल दिया जिसमें पति को बाघ दबोचकर ले भागा।
वन विभाग ने 25 राउंड गोलियां चलाई तब कही जाकर बाघ ने लाश को छोड़ा। समाचार के अनुसार सुरई रेंज में यूपी निवासी हरनंदन पुत्र मूलचंद अपनी पत्नी नन्हीं के साथ झाड़ू बनाने वाली सीक बिनने गए थे कि घाट लगाकर बैठे बाघ ने हरनन्दन पर हमला कर दिया।
यह देख उसकी पत्नी चिल्लाते हुए वन विभाग कर्मचारी के पास गई जब तक विभाग का कर्मचारी कुछ समझ पाता बाघ हरनंदन को दूर ले भागा।
इसके बाद वन विभाग ने बख्तर बंद टैक्टर लेकर बाघ का पीछा किया लेकिन वह हरनंदन को जबड़े में दबाकर भाग रहा था। इसके बाद वन विभाग ने 25 राउंड फायरिंग की तब जाकर बाघ ने हरनन्दन का शव छोड़ा।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है वन विभाग ने जंगल में न जाने की लोगों से अपील करते हुए शव पुलिस को सौप दिया है।
















More Stories
Breking news: दूल्हे को सास दुल्हन बनी है तब पता चला जब मौलवी ने नाम पुकारा! पढ़ें: जब बेटी की जगह सास बनी दुल्हन…
Breking news: *एक्सपोनेंशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल* के *13 छात्र राज्य मेरिट सूची में शामिल*! पढ़ें बिंदुखत्ता के नंबर वन स्कूल की अपडेट…
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …