Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

बाघ ने पति पत्नी पर बोला हमला पति की मौत! पढ़ें किस तरह छुड़ाई लाश…

खबर शेयर करें -

खटीमा। जंगल में झाड़ू की सीक बिनने गए पति पत्नी को बाघ ने अपना शिकार बनाने को हमला बोल दिया जिसमें पति को बाघ दबोचकर ले भागा।

वन विभाग ने 25 राउंड गोलियां चलाई तब कही जाकर बाघ ने लाश को छोड़ा। समाचार के अनुसार सुरई रेंज में यूपी निवासी हरनंदन पुत्र मूलचंद अपनी पत्नी नन्हीं के साथ झाड़ू बनाने वाली सीक बिनने गए थे कि घाट लगाकर बैठे बाघ ने हरनन्दन पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...(vdo)

यह देख उसकी पत्नी चिल्लाते हुए वन विभाग कर्मचारी के पास गई जब तक विभाग का कर्मचारी कुछ समझ पाता बाघ हरनंदन को दूर ले भागा।

इसके बाद वन विभाग ने बख्तर बंद टैक्टर लेकर बाघ का पीछा किया लेकिन वह हरनंदन को जबड़े में दबाकर भाग रहा था। इसके बाद वन विभाग ने 25 राउंड फायरिंग की तब जाकर बाघ ने हरनन्दन का शव छोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * वनाधिकार समिति की बैठक 20 को होगी! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट...

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है वन विभाग ने जंगल में न जाने की लोगों से अपील करते हुए शव पुलिस को सौप दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad