नैनीताल। शिव भक्तों के अनुसार शिवभक्ति का पावन माह सावन अब अपनी विदाई की तरफ है! आज सावन का अन्तिम सोमवार है। विगत 04 जुलाई को सावन महीने की शुरुआत हुई थी और 31 अगस्त 2023 सावन का महीना समाप्त हो रहा है।
जानकारों के अनुसार इस बार सावन माह में अधिक मास (अदमाश) लगने के कारण 8 सावन सोमवार का संयोग बना है।
सावन के 7 सोमवार बीच चुके हैं। अब आठवां सावन सोमवार का व्रत 28 अगस्त आज है। कहते हैं यह दिन शिवजी की कृपा प्राप्त करने के लिए बहुत ही खास होता है।
ऐसे भक्त जो पूरे सावन किसी कारण शिवजी का जलाभिषेक, रुदाभिषेक या व्रत आदि नहीं कर पाएं, वह सावन के अंतिम सोमवार ये काम कर सकते हैं। क्योंकि इसके बाद अब अगले साल आपको मौका मिलेगा।
सावन महीने में प्रत्येक सोमावर विशेष रहा है. इससे पहले सातवें सोमवार के दिन नाग पंचमी थी और अब सावन के अंतिम सोमवार के दिन ही सोम प्रदोष व्रत भी है।
सोम प्रदोष व्रत और सावन सोमवार व्रत दोनों ही शिवजी की पूज
पंचांग के अनुसार, सोमवार 28 अगस्त 2023 को शाम 06:22 तक सावन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी। इसके बाद त्रयोदशी तिथि शुरू हो जाएगी। आज सावन माह के अंतिम सोमवार के चलते मंदिरों में भीड़ रही कई जगह भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है।
शिव की भक्ति में लीन भक्त अपने प्रभु को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न स्थानों पर अनुष्ठान कर रहे हैं।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…