Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

सावन के अंतिम सोमवार को मंदिरों में आस्था की दिखी झलक! पढ़ें धार्मिक समाचार…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। शिव भक्तों के अनुसार शिवभक्ति का पावन माह सावन अब अपनी विदाई की तरफ है! आज सावन का अन्तिम सोमवार है। विगत 04 जुलाई को सावन महीने की शुरुआत हुई थी और 31 अगस्त 2023 सावन का महीना समाप्त हो रहा है।

जानकारों के अनुसार इस बार सावन माह में अधिक मास (अदमाश) लगने के कारण 8 सावन सोमवार का संयोग बना है।

यह भी पढ़ें 👉  Breking news: योगेश पाठक ने प्रदेश में 24वाँ स्थान पाकर किया नाम रोशन! पढ़ें बिंदुखत्ता अपडेट ...

सावन के 7 सोमवार बीच चुके हैं। अब आठवां सावन सोमवार का व्रत 28 अगस्त आज है। कहते हैं यह दिन शिवजी की कृपा प्राप्त करने के लिए बहुत ही खास होता है।

ऐसे भक्त जो पूरे सावन किसी कारण शिवजी का जलाभिषेक, रुदाभिषेक या व्रत आदि नहीं कर पाएं, वह सावन के अंतिम सोमवार ये काम कर सकते हैं। क्योंकि इसके बाद अब अगले साल आपको मौका मिलेगा।

https://cdn.abplive.com/astro/love-compatibility-report.html#amp=1

सावन महीने में प्रत्येक सोमावर विशेष रहा है. इससे पहले सातवें सोमवार के दिन नाग पंचमी थी और अब सावन के अंतिम सोमवार के दिन ही सोम प्रदोष व्रत भी है।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * उप जिलाधिकारी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट...

सोम प्रदोष व्रत और सावन सोमवार व्रत दोनों ही शिवजी की पूज

पंचांग के अनुसार, सोमवार 28 अगस्त 2023 को शाम 06:22 तक सावन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी। इसके बाद त्रयोदशी तिथि शुरू हो जाएगी। आज सावन माह के अंतिम सोमवार के चलते मंदिरों में भीड़ रही कई जगह भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है।

शिव की भक्ति में लीन भक्त अपने प्रभु को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न स्थानों पर अनुष्ठान कर रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad