लालकुआं/बिंदुखत्ता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी ,श्रीमति संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण में डी आर वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआ द्वारा गठित टीम द्वारा नशे एवं शराब के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 27.08.2023 को लालकुआं पुलिस ने अभियुक्त हीरा सिंह पुत्र मोती सिंह निवासी खुरयाखत्ता न0 08 बिन्दूखत्ता कोतवाली लालकुआ उम्र 52 वर्ष को खुरयाखत्ता न0 08 बिन्दूखत्ता लालकुआ से 52 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार 1 हीरा सिंह पुत्र मोती सिंह निवासी खुरयाखत्ता न0 08 बिन्दूखत्ता कोतवाली लालकुआ उम्र 52 वर्ष पुलिस टीम1-उप निरीक्षक गौरव जोशी (चौकी प्रभारी बिन्दूखत्ता)2-आरक्षी दयाल नाथ 3-आरक्षी अशोक कम्बोज
लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी ,श्रीमति संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण में डी आर वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआ द्वारा गठित टीम द्वारा नशे एवं शराब के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 27.08.2023 को लालकुआं पुलिस ने अभियुक्त मनोज मेहरा पुत्र हीरा सिंह निवासी खुरयाखत्ता न0 08 बिन्दूखत्ता कोतवाली लालकुआ उम्र 20 वर्ष को देवी मदिंर से पहले गोले की तरफ जाने वाले मार्ग पर 15 मी0 आगे बिन्दूखत्ता लालकुआ नैनीताल से 45 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार1 मनोज मेहरा पुत्र हीरा सिंह निवासी खुरयाखत्ता न0 08 बिन्दूखत्ता कोतवाली लालकुआ उम्र 20 वर्ष
पुलिस टीम1-उप निरीक्षक गौरव जोशी (चौकी प्रभारी बिन्दूखत्ता ) 2-आरक्षी दयाल नाथ 3-आरक्षी विरेन्द्र रौतेला
लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशानुसार वारंटीओं के गिरफ्तारी के प्रचलित अभियान के दृष्टिगत में आज दिनांक 28-08-23 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं डी0आर0 वर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 गौरव जोशी मय हमराही कांस्टेबल वीरेन्द्र रोतेला के न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय हल्द्वानी नैनीताल से जारी NBW से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त वारण्टी अजय कुमार पुत्र धर्मेश्वर कुमार निवासी नई बस्ती फुलसूंगा ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर उम्र 20 वर्ष को घर पर दविश देकर गिरफ्तार किया गया। वारण्टी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…