नैनीताल/भीमताल। हर साल की भांति वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जनपद में दक्ष दिव्यांगजनों को राज्य स्तरीय पुरूस्कार का आयोजन किया जायेगा- मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा इसके लिए अभ्यर्थी फार्म भरें।
विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस दिनांक 03 दिसम्बर 2023 को मनाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि दिव्यांग दिवस केे अवसर पर निम्न श्रेणियों में उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारियों,स्वतः रोजगार में रत् दिव्यांग व्यक्तियों, दिव्यांगों के सेवायोजकों, प्लेसमेंट अधिकारियों, तथा उत्कृष्ट दिव्यांग खिलाडियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा चयनित व्यक्तियों को पुरूस्कार प्रदान किया जायेगा।
डॉ. तिवारी ने बताया कि कार्यालय एवं क्षेत्रान्तर्गत उक्त वर्ग के दक्ष दिव्यांगजन हो तो संलग्न आवेदन पत्र मंें सम्बन्धित व्यक्ति का आवेदन पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र,फोटो,एक पेज का विस्तृत बायोडाटा एवं अन्य विशेष उपलब्धियों सहित संस्तुति कर दो प्रतियों में 30 सितम्बर तक जिला समाज कल्याण अधिकारी को विकास भवन भीमताल में निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन फर्म भरकर जमा कर सकते हैं।















More Stories
*ब्रेकिंग न्यूज*सीएम पुष्कर धामी सरकार के आदेश उतर रहे धरातल पर! पढ़ें कितने करोड़ की पेयजल योजना की हुई समीक्षा…
चमोली- जिला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी पर हो गयी कार्यवाही…डीएम संदीप तिवारी पर लगाए थे आरोप
लालकुआं:- लोग करते रह गए फोन नहीं पहुंची आपातकालीन सेवा-108, 112 बनी मददगार… पढ़े पूरा मामला…