Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

रक्षाबंधन को सुरक्षा बंधन के रूप में मनाया! भीमताल में महिलाओं ने बांधी राखी! पढ़ें किस किस को बांधी…

खबर शेयर करें -

भीमताल। रक्षाबंधन जहां भाई-बहन के एक अटूट रिश्ते को दर्शाता है वहीं उत्तराखंड में आज राखी के पावन पर्व महिलाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सीएम पुष्कर धामी सरकार के संदेश को घर घर पहुंचाने और राखी पर्व को विषेश पर्व के रूप में मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  योगी आदित्यनाथ दस दिन में दें सीएम पद से इस्तीफा! वरना उड़ा देंगे! पढ़ें कहां से आई धमकी...

इसी अभियान के तहत थाना परिसर भीमताल सभी मित्र पुलिस अधिकारी, कर्मचारी , बैंकों के सुरक्षा कर्मी, पूर्व सैनिकों की कलाइयों पर राखी बांधकर जल, थल, नभ की सेनाओं में प्रतिभाग कर रहे राष्ट्र के सभी सुरक्षा कर्मियों का धन्यवाद कर उनकी सेवाओं से राष्ट्र को सुरक्षित करने पर ढेर सारी बधाई दी गई ।

महिला मोर्चा नैनीताल मंडल भीमताल के तमाम महिलाओं ने रक्षाबंधन को सुरक्षा बंधन के रूप में मनाए जाने की पहल की ।

इस कार्यक्रम में श्रीमती कमला मंडल अध्यक्ष, सहित भीमताल मंडल की जया बोरा, लता पलड़िया ,सुनीता पांडे ,लीला जोशी, शिप्रा जोशी ,मीना, साहिता खान, भावना पांडे, मीना बिष्ट सहित तमाम महिला मोर्चा से जुड़ी महिलाओं ने एस आई राणा व सुमित चौधरी, प्रकाश सुयाल,देवराम , शाखा प्रबंधक अरवन बैंक, सहित सभी सुरक्षा कर्मियों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर राज्य, राष्ट्र,के सुरक्षा कर्मियों का तहे दिल से धन्यवाद कर उनके प्रति समाज के प्रति उन्हें स्नेही व्यवहार से सुरक्षा की अपेक्षाओं पर तिलक व मिष्ठान से समर्पण की भावना से रक्षा धागा बांधा।

Ad
Ad
Ad
Ad