देहरादून। देहरादून की वादियों में आज एक समाचार हाईप्रोफाइल बना हुआ है! आधी अधूरी सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार कार्बेट नेशनल पार्क घोटाले में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के पुत्र के देहरादून में शंकरपुर स्थित दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और छिददरवाला स्थित अमरावती पेट्रोल पंप में विजिलेंस की छापेमारी चल रही है। विजिलेंस की दो टीम अलग-अगल छापेमारी कर रही हैं।
अब तक एक जनरेटर मिलने की पुष्टि हुई है जांच टीम जुटी है अधिकारी बता नहीं रहे हैं कि जांच कितनी गहराई तक होनी है! पूरे कार्यकाल में हुए विकास कार्य की जांच अगर होती है तो गाज मंत्री पर भी गिरने की संभावना है जिसकी संपादकीय विभाग पुष्टि के साथ जांच पर विस्तृत जानकारी अगले अंक में देगा!
देहरादून सेक्टर के एक उच्च अधिकारी ने छापेमारी की आधिकारिक पुष्टि की है। छापे की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी बहु अनुकृति गुसांई भी कॉलेज पहुंच गए हैं।
पूर्व मंत्री काफी गुस्से में बताए जा रहे हैं।विजिलेंस की टीम उनसे भी पूछताछ कर रही है। कार्बेट पार्क के बाकरो रेंज में अवैध कटान और शिकार समेत कई गंभीर आरोप लगने पर सीनियर आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ जांच बैठी थी।
इनमें कई अधिकरी रिटायर हो गए हैं।बाद में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की विजिलेंस जांच के आदेश दिए थे। हरक सिंह रावत उस समय वन मंत्री थे।उधर, सीएजी ने एक अंतरिम रिपोर्ट दी थी, जिसमें कहा गया था कि परियोजना में यहां जो जेनरेटर लगना था, वह पूर्व मंत्री के बेटे के कॉलेज में लगाया गया।
बताया गया है जो जनरेटर कार्बेट नेशनल पार्क में लगना था वह ट्रांसफार्मर कथित पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे के एक विद्यालय परिसर से मिला है जिसे जांच टीम अपने साथ लेकर सहसपुर थाना क्षेत्र ले गई! बहुत कुछ तो जानकारी नहीं मिल रही है बड़े नेता का मामला होने से चर्चा राजनीतिक गलियारों में जमकर है। अधिकारी पूरी जानकारी देने से बच रहे हैं।
पूरी बात अभी पुष्टि के साथ कोई बात नहीं बताई जा रही है! कहा गया है जांच जारी है फाइनल रिपोर्ट अभी नहीं मिली है कि मामला बढ़ेगा या फिर जांच मंत्री काल की भी होगी! देहरादून में चर्चा है हरक सिंह रावत इस मामले में राजनीतिक रूप से कमजोर पड़ सकते हैं! क्योंकि अभी उनको लोकसभा चुनाव लडना है!
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को फोन किया लेकिन उनका नम्बर लग नहीं रहा था जिससे उनका पक्ष नहीं रख पा रहे हैं जिसके लिए खेद है!
More Stories
भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कोई भी बिना छत के नहीं रहेगा! पढ़ें भीमताल विकास खण्ड अपडेट…
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद