
नैनीताल। रक्षा बंधन पर्व कल 31 अगस्त को मान्य है इस अनुसार कल ही रक्षा बंधन पर्व (त्यौहार) मान्य हो गया है! सभी जगह कल रक्षा धागा प्रेम का अटूट विश्वास लेकर भाइयों की कलाई पर बहिना बांधने जायेगी! हर बहिन इस पर्व का बेसब्री से इंतज़ार करती है और भाई भी इस दिन को भूल नहीं सकता! अभागा ही शायद कोई भाई होगा जिसकी बहिन होकर भी राखी के दिन कलाई सूनी नजर आती होगी! संसार है यहीं रिश्ते बनते हैं और यहीं सब बिखर कर रह जाते हैं!
संसार में रक्षा बंधन पर्व त्यौहार अपने आप में बहुत कुछ धरोहर के रूप में संजोकर रखे हुए है! हर पर्व हमें ज्ञान और प्रेरणा के लिए ही प्रचलन में हैं! संस्कार से ओतप्रोत रक्षा बंधन पर्व अपने में एक अदबुध कहानी को समेटे हुए है! बहिन और भाई का फर्ज जहां इस पर्व में छिपा है तो वहीं मर्यादा और आचरण की प्रेरणा भी इस रक्षा बंधन पर्व से मिलती है!
आओ हम सब कल इस पर्व त्यौहार को प्रेम और विश्वास की धरोहर के रूप में परंपरागत रूप से मनाएं और इस पर्व पर बहिनों का आदर करें जिससे आने वाले कल के अबोध बालक बालिका को इस पर्व की महत्ता का बोध हो! इस परंपरा को अनवरत रूप से आगे बढ़ाना समय की जरूरत है!
धर्म और आस्था जब कम हो जाती है तो मानव जीवन में सांसारिक भटकाव घर कर जाते हैं और मानव का मन चलायमान हो जाता है और फिर वह सुंदर जीवन जीने की कल्पना से दूर पथ पर अग्रसर हो जाता है!
हर पर्व अपने भीतर एक प्रासंगिकता को छिपाए हुए होता है उसकी महत्ता पर जाने से ज्ञात होता है! बिन जाने जब हम बाजार से सब्जी नहीं लेते भाव पूछते हैं तब जीवन के भाव का ज्ञान किए बिना जीवन की सफलता और विफलता की कल्पना कैसे की जा सकती है। (संपादक की कलम से…)
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची…और देखें प्रेस नोट …
* ब्रेकिंग न्यूज * धामी सरकार की नई फिल्म नीति! महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ते कदम! पढ़ें कहां फोड़ा नारियल…
डॉ भूपाल सिंह भाकुनी नहीं रहे! पढ़ें दुखद समाचार…