
नैनीताल/उधमसिंह नगर। दोनों जनपदों में आज शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा कई आकर्षक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
शिक्षक दिवस सरस्वती शिशु मंदिर गुलरभोज में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया, विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

बिंदुखत्ता में भी सभी स्कूलों में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया, लालकुआं, हल्द्वानी, भीमताल, नैनीताल, रामनगर से भी शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम से मनाए जाने के समाचार मिले हैं।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता दूबे, नामित सभासद तरुण दूबे जी, राजेश कुमार भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के जिला महामंत्री, मुकेश नाथ जिला मंत्री, त्रिलोक सिंह धामी मंडल अध्यक्ष दिनेशपुर, नगर अध्यक्ष संजू नयाल, सामाजिक कार्यकर्ता इंदर सिंह मेहता, चंद्र सिंह चुफाल जिला संगठन महामंत्री भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ उधम सिंह नगर ,नगर मिडिया प्रभारी आयुष टम्टा, व विद्यालय की समस्त शिक्षक छात्र छात्रा उपस्थित रहे।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)