Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

गौला नदी ने दिखाया अपना रूप! नए तटबंध के बहे पत्थर! जाल ही जाल बचा! पढ़ें विधायक क्या बोले…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता। गौला नदी से गांव को बचाए जाने के लिए स्थानीय विधायक डा मोहन बिष्ट ने दीवार बनवाई है जिससे गांव को भू कटाव से बचाया जा सके! कई स्थानों पर तो भू कटाव रुका है लेकिन किन्हीं स्थानों पर नए तटबंध नदी में समा गए हैं और सिर्फ तार का जाल ही दिखने लगा है।

तहसीलदार लालकुआं मनीषा बिष्ट ने तटीय भागों का आज राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ दौरा किया और तटीय भाग के लोगों की बात सुनी।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * 10वीं में 90.77% और 12वीं में 83.23% छात्र-छात्राएं सफल घोषित! *उत्तराखंड बोर्ड* ने जारी किया परीक्षाफल! देखें टॉपरों की सूची...और देखें प्रेस नोट ...

दूरगामी नयन टीम जब नदी में उतरी तो लोगों ने वह जगह दिखाई जहां नई बनी दीवारें नदी में समा गई हैं। विधायक डा मोहन बिष्ट ने जल्दबाजी में बचाने का प्रयास तो किया लेकिन कई जगह दीवार गुणवत्ता के चलते नदी की भेंट चढ़ गई है।

कई जगहों पर दीवार से कटाव रुका भी है लेकिन सबसे गंभीर चिंता का कारण यह है कि नदी की ढाल गांव की तरफ हो गई है जिससे नदी का अधिकांश पानी गांव की तरफ बहने लगा है जो खतरे की घंटी कही जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  * ब्रेकिंग न्यूज * उप जिलाधिकारी ने लिया यातायात व्यवस्था का जायजा! पढ़ें नैनीताल जनपद अपडेट...

गौला नदी किनारे रहने वाले लोगों में भय होने लगा है कि बरसात नहीं रुकी तो नई बनी दीवार नदी में समा सकती है जिससे आबादी को खतरा हो सकता है।

विधायक डा मोहन बिष्ट ने कहा है जिन स्थानों पर ततबंध टूट गए उनको जल्द ही बनवाया जायेगा। उन्होंने कहा उन्होंने गांव बचाए जाने के लिए भरसक प्रयास किया है और आगे भी जारी रहेगा।

दूसरी ओर नए तटबंध बह जाने से राजनीतिक हलकों में तरह तरह की चर्चा हो रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad