Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

महिला मोर्चा ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद! पढ़ें क्या बोली महिलाएं…

खबर शेयर करें -

नैनीताल। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है जिसके अंर्तगत केंद्रीय कैबिनेट ने ” नारी वंदन अधिनियम “को स्वीकृति दी ।विधेयक के अनुसार लोकसभा और विधान सभा में महिलाओं की संख्या 33 प्रतिशत आरक्षित की गई है ।इस अवसर को भव्य रूप से नैनीताल संभाग कार्यालय में मिष्ठान वितरण कर और पटाखे फोड़े ।

यह भी पढ़ें 👉  बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप...

अलका जीना जिलाध्यक्ष नैनीताल ने मोदी जी को धन्यवाद करते हुए कहा कि ये नारी सशक्तिकरण के लिये उठाया बहुत बड़ा कदम है।श्रीमती रेणु अधिकारी जी ने कहा कि श्री मोदी जी ने जनता का जनता के द्वारा और जनता के लिए इस विचारधारा को परिभाषित किया है। कल्पना बोरा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मोदी जी ने हमेशा महिलाओं के हितों को ध्यान में रखा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...

मंच का संचालन पूनम जोशी जिला महामंत्री द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में नवीन भट्ट प्रभारी महिला श्रीमती विजय लक्ष्मी चौहान प्रदेश सह मीडिया प्रभारी, सीमा बत्रा उपाध्यक्ष , मुन्नी बिष्ट, सीमा देवल , सुमित्रा प्रसाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष , राशि जैन नगर मंडल अध्यक्ष बसंती राणा अध्यक्ष लामाचौड़ माला आर्या गौलापार, रुक्मणी बचकेती आदि उपस्थित रहीं ।

Ad
Ad
Ad
Ad