
हल्द्वानी/लालकुआं। आज यहां उत्तराखंड की संस्कृति का प्रचार करने जनचेतना जागृत करने के उद्देश्य से शहीद स्मारक कारारोड में एक दिवसिय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कलाकारों ने अपना आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर आयोजक वर्षा सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की दिशा निर्देश देने वाली मीरा सिह के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर अतिथि बतौर केहर सिंह, संदीप सिंह सहित कई कलाकार उपस्थित रहे।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)