
हल्द्वानी। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिहं धामी 01 अक्टूबर (रविवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं। वह स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं उनके आगमन की तैयारी प्रशासन द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।
जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री धामी रविवार को प्रातः 8ः40 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से हैलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 9ः45 बजे एफटीआई हैलीपैड हल्द्वानी पहुचेंगे
जहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा प्रस्थान कर 10 बजे एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी स्थित पार्क में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत कचरा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री 12 बजे एफटीआई हल्द्वानी से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)