नैनीताल। आज 03 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 2.52 बजे जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, नैनीताल में भूकम्प के तेज कम्पन्न महसूस किये गये।
भारत मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 बताई गई, जोकि नेपाल राष्ट्र के भटकोला में पृथ्वी की सतह से लगभग 10 किमी. नीचे घटित होना बताया गया।
अपर जिलाधिकारी (वि / रा), फिंचा राम चौहान के निर्देशों के क्रम में तत्काल समस्त तहसीलों से उक्त घटना के घटित होने तथा इससे किसी प्रकार की क्षति की सूचना तहसील कार्मिकों द्वारा दूरभाष के माध्यम से प्राप्त की गई।
साथ ही साथ पुलिस वायरलेस सेट के माध्यम से भी समस्त पुलिस थानों एवं चौकियों के क्षेत्रान्तर्गत भूकम्प से होने वाली सम्भावित क्षति की सूचना प्राप्त की गई।
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, नैनीताल द्वारा तहसील हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं, कालाढूंगी, बेतालघाट, धारी, कोश्याकुटौली एवं खन्स्यू में दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर जानकारी ली गई।
जनपद के समस्त तहसीलों / स्थानों पर उक्त कम्पन्न महसूस किये जाने सम्बन्धी सूचना प्राप्त की गई। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार किसी भी तहसील / क्षेत्र में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
समस्त तहसीलों एवं थानों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत किसी प्रकार की क्षति / घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल नियंत्रण कक्ष को सूचित करने एवं प्रभावी राहत व बचाव कार्य किये जाने हेतु सतर्क रहने हेतु अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया है।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…