
लालकुआं। दिनांक 07 अक्टूबर 2023 को वनक्षेत्राधिकारी गौला को मुखबिर खास ने सूचना दी कि बिन्दुखत्ता क्षेत्र में जंगली जानवर का शिकार बेचा जा रहा है ।
सूचना पर वनक्षेत्राधिकारी गौला द्वारा टीम को मौके पर भेजा, प्रातः 11:30 बजे रावतनगर बिन्दुखत्ता निवासी स्थानिय युवक के घर पर छापेमारी के दौरान किसी वन्य जीव (हिरन प्रजाति) की खाल का टुकड़ा बरामद हुआ ।
छापेमारी की भनक लगते ही उक्त अभियुक्त घर से फरार हो गया, जिसकी ढूढ़खोज की जा रही है । खाल को वनकर्मियों द्वारा अपनी अभिरक्षा में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत वन अपराध दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)