

नैनीताल ।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार जनपद नैनीताल में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण विधिक रथ द्वारा जागरूकता शिविर व प्रचार प्रसारों के लिए जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुजाता सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर विधिक रथ को नैनीताल जिले में स्थित ग्रामीण क्षेत्र के लिए रवाना किया गया।
जिसमें प्रथम दिवस पराविधिक स्वयं सेवक यशवंत कुमार द्वारा पाइंस, भूमियाधर, भवाली, गागर,रामगढ़, झूतिया, ल्वेषज्ञानि , नाथुवाखान राजकीय इंटर कॉलेज, स्वयं सहायता समूह महिलाओं, मे स्थाई लोक अदालत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यक्षेत्र निशुल्क कानूनी सहायता तथा निशुल्क का देवता दिलाए जाने महिलाओं के अधिकार इत्यादि विषयों पर जागरूक कर प्रचार प्रसार किया। इस अवसर पर कई लोग मौजूद रहे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)