दूरगामी नयन ब्यूरो
भीमताल। ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर हरीश सिंह बिष्ट के जनसंवाद दिवस पर हैडियागांव के निवासियों ने ज्ञापन देकर पूर्व सैनिक परिवारों को सड़क से वंचित करने वालों की कहानी से ब्लॉक प्रमुख को अवगत करवाया गया।
पूर्व सैनिक परिवारों ने कहा कुछ लोग उनको सड़क से वंचित करने की गंभीर साजिश कर मंजूर सड़क को नहीं बनने दे रहे हैं साथ ही कुछ लोग पूर्व सैनिक परिवारों को इस मार्ग से वंचित करने के लिए रोड़ नहीं बनने दे रहे हैं जबकि सड़क के लिए पैसा भी स्थानीय विधायक द्वारा जारी करवाया गया है।
पीड़ित परिवारों ने बताया सुधारीकरण और डामरीकरण करण के अनुबंध के अनुसार कार्य को पूर्ण करने की मांग की ।
बताते चलें हैडीयागांव मोटर मार्ग को पूर्ण करने हेतु ग्रामीणों ने8/2/2023को मुख्य विकास अधिकारी भीमताल के माध्यम से लोनिवि भवाली को सुधारीकरण एवं डामरीकरण को 2किमी तक पूरा करने की मांग कही गई थी।11/10/2023को विज्ञापन देने वाले ग्रामीण शिष्टमंडल ने बताया विभाग से प्राप्त सूचना व सम्पर्क करने के उपरांत पहाड़ कटान किए हुए भाग में आपत्ति द्वारा कार्य न करने दिया जाना बताया। जहां आपत्ति करता मार्ग बनवाना चाहते हैं वहां विभाग ने मानकों के तहत ग्रेड न मिलने व घनी आवादी के चलते आपदा की दृष्टि से सम्भव नहीं है बताया।
वहीं 17/11/2008 के मोटर मार्ग विवाद निस्तारण पर 24/11/2008को राजस्व और लोनिवी के अधिकारियों के सांथ संयुक्त निरीक्षण के उपरांत भूमि धरी खातेदारों के हस्ताक्षरों सहित भारत सरकार द्वारा अधिग्रहित भूमि पर तीन बैंड देकर मार्ग निर्माण की सहमति से 2 किलोमीटर कच्चे मार्ग का 14 वर्षों से लाभ मिल रहा था।
किन्तु विभाग व आपत्ति कर्ताओं के एक सहमति न होने के कारण सरकार द्वारा सड़क बनाने में किया गया व्यय का दूरूपयोग होना व मार्ग को ब्यवधानित करना बताया गया।
फरियाद कर्ताओं को ब्लाक प्रमुख डां हरीश सिंह बिष्ट द्वारा भरोसा दिया गया कि एक सप्ताह में विभाग से वार्ता कर ग्रामीणों को न्याय दिलाया जाएगा।
विज्ञापन देने वाले प्रधान हरिया गांव के प्रति हस्तांतरित पत्र के साथ ग्रामीण शिस्ट मंडल में पू.प्रधान प्रदीप कुमार,बी.सी.पान्डे,कन्चन गुरानी, नितेश जोशी, मोहित जोशी, ललित जोशी, कमल जोशी, चन्द्र शेखर जोशी, अतिरिक्त क्षेत्र के उपस्थित ग्राम प्रधान,बीडीसी मेम्बर सहित जन समुदाय ने ग्रामीणोंकी मांग जायज ठहराते हुए सहमति कर सहयोग प्रदान किया।
फरियादी जनों द्वारा सभी का धन्यवाद कर न्याय की अपेक्षा की।आगे देखना होगा क्या सरकारी धन का सदुपयोग होते हुए विभाग तकनीकी गुणवत्ता में ग्रामीणों के लिए नियम संगत सुगम मार्ग बना सकेगा।
ग्रामीण पूर्व सैनिक परिवारों ने कहा उक्त मामले में पूर्व में भी कई ज्ञापन दिए गए हैं सीएम पुष्कर धामी को भी इस मार्ग के लिए पूर्व में रानीबाग पुल उद्घाटन के दिन ज्ञापन दिया गया था। स्थानीय विधायक राम सिंह कैडा ने भी इस मार्ग को तत्काल बनाए जाने को कहा था लेकिन आज तक समस्या जस की तस है।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…