Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

भगवान श्री राम के आदर्श आज भी प्रासंगिक: विधायक डा.मोहन बिष्ट! पढ़ें 18 साल बाद पुनः प्रारंभ रामलीला मंचन के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक ने क्या कहा… बिंदुखत्ता अपडेट…

खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता/लालकुआं। भगवान राम के आदर्श पर चल कर ही बेहतर समाज की कल्पना की जा सकती है प्रभु श्री राम के आदर्श आज के दौर में और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं।

यह बात आज यहां राजीवनगर प्रथम में आयोजित श्री रामलीला मंचन के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक डा. मोहन बिष्ट ने कही।

वह आज यहां 18 साल बाद पुनः प्रारंभ हुई रामलीला मंचन का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

उनका कमेटी की ओर से राजीव नगर रामलीला कमेटी प्रबंधक जीवन जोशी ने पट्टा व बैज पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित किया, उसके बाद रिबन काटकर प्रथम नवरात्र पर प्रथम दिवस की लीला का प्रारंभ करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी...

अपने संबोधन में विधायक ने कहा धर्म पथ पर अग्रसर होने से ही बुरी आदतों का परित्याग किया जा सकता है उन्होंने रामलीला कमेटी को सहयोग का भरोसा दिया और कहा राजीव नगर में जिस तरह सुंदर प्रस्तुति देखने को मिली वह स्वागत योग्य है।

उन्होंने आयोजन करने वाले आयोजक मंडल को सफल आयोजन के लिए बधाई भी प्रेषित की।

इसके अलावा विशिष्ठ अतिथि बतौर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला का भी कमेटी की ओर से प्रबंधक जीवन जोशी ने पट्टा व बैज पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर कमेटी के हरीश बिसौती, जीवन जोशी, चंचल सिंह कोरंगा, किशन पाण्डेय, रणजीत सिंह, सुंदर खर्कवाल, प्रकाश जोशी, दीपक जोशी, पूरन बिष्ट, भीम सिंह, त्रिलोक सिंह बोरा, केशर देवलिया, कुंवर सिंह पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत, भाजयुमो अध्यक्ष मनीष बोरा, विधायक प्रतिनिधि सोनू पाण्डेय, बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी, प्रकाश मिश्रा, हरीश गुर्रानी, जीवन खर्कवाल, विनोद विष्ट, पूरन तुलेडा, श्री तिवारी, भाजपा मण्डल महामंत्री बलवंत खोलिया सहित कई लोग अतिथि बतौर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सब जाग चुनाव बिंदुखत्त उदासी रौ! के हुनि छू समिति पड़ी ठंड! पढ़ें कुमाऊनी भाषा समाचार...

प्रथम दिवस की लीला में सुंदर प्रस्तुति से दर्शक कार्यक्रम समापन तक अपने स्थान पर डटे रहे। कमेटी अध्यक्ष हरीश बिसौती व प्रबंधक जीवन जोशी ने कहा है राजीवनगर प्रथम की जनता के सहयोग से अठारह साल बाद पुनः प्रयास किया गया है जिसमें कुछ कमियां रह सकती हैं जिसे आने वाले समय में और बेहतर करने का प्रयास होगा।

Ad
Ad
Ad
Ad