बिंदुखत्ता। राजीव नगर प्रथम में चल रही श्री रामलीला मंचन का पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन किया। इस अवसर पर कमेटी की ओर से प्रबंधक जीवन जोशी ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा श्री रामलीला नाटक से हमें बहुत कुछ ज्ञान मिलता है। पिता और पुत्र का रिश्ता, पति पत्नी का प्रेम, भाई से भाई का प्रेम कैसा हो यह सब श्री रामलीला मंचन से सीखने को मिलता है।
उन्होंने कमेटी के पदाधिकारी व जनता को रामलीला के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी।
विशिष्ट अतिथि बतौर आम आदमी पार्टी नेता चंद्रशेखर पाण्डेय ने भी श्री रामलीला मंचन में प्रतिभाग किया।
इसके अलावा चेयरमैन लालचंद्र सिंह ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर हेमवती नन्दन दुर्गापाल, प्रदीप लोहनी, सुंदर खर्कवाल, सीएस कोरंगा, भुवन जोशी, अध्यक्ष हरीश बिसौती, किशन पाण्डेय, हरीश दानू, बलवंत सिंह, जीवन खर्कवाल, प्रभात पाल, भरत नेगी, केदार दानू, प्रेम जोशी, प्रकाश जोशी, पूरन बिष्ट सहित कमेटी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…