

बिंदुखत्ता। श्री रामलीला कमेटी चित्रकूट तिवारीनगर में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने उद्घाटन करते हुए कहा कि भगवान श्री राम के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं।
इस अवसर पर आप नेता सीएस पाण्डेय ने भी प्रतिभाग किया और भगवान श्री राम के आदर्श को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बिंदुखत्ता प्रेस क्लब अध्यक्ष जीवन जोशी ने भी प्रतिभाग किया।
कमेटी के अध्यक्ष मनोहर दशोनी ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम में समाजसेवी हेमवती नन्दन दुर्गापाल, शेलेंदर दुम्का, कमेटी प्रबंधक मनोज कोश्यारी, तिरलोक राणा, अर्जुन भंडारी, कविंद्र कोरंगा, गौरव जोशी, गोविंद सिंह दानू, बसंत जोशी, प्रताप सिंह कोश्यारी, राजेंद्र दानू, प्रवीण कोश्यारी आदि उपस्थित थे।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)