

देहरादून/लालकुआं। विधायक डा. मोहन बिष्ट ने सीएम पुष्कर धामी को ज्ञापन सौंपकर गौला नदी शीघ्र चुगान के लिए खोलने की मांग की है।
उन्होंने कहा है इससे राजस्व का जहां नुकसान हो रहा है वहीं हजारों लोग इस कारोबार से जुड़कर स्वरोजगार करते हैं। इसके अलावा इंद्रा नगर हल्द्वानी के गंदे नाले का डायवर्जन करने के लिए भी सीएम पुष्कर धामी से अनुरोध किया है।
विधायक डा मोहन बिष्ट ने कहा सीएम पुष्कर धामी ने सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)