

बिंदुखत्ता। जय मां हाट काली क्षेत्रीय रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रही श्री रामलीला का लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक डी आर वर्मा ने उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम के आदर्श को अपनाकर ही बेहतर समाज की कल्पना की जा सकती है।
इसके अलावा अतिथि बतौर पहुंची समाज सेविका पूनम अधिकारी ने भी भगवान राम के आदर्श को अपनाकर जीवन निर्वहन करने की बात कही। कमेटी अध्यक्ष हरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रबंधक विकास सिजवाली द्वारा अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर महिला अतिथियों का समाजसेविका सीमा पाण्डेय और उनकी टीम द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर गोपाल परिहार, नवीन जोशी, बलवंत सम्मल, पूरन परिहार, नवीन पपोला, भुवन पाण्डेय सहित पूरी कमेटी ने अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। बताते चलें हर रोज नया अतिथि बुलाने की परंपरा यहां रही है।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)