Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

153 वाहनों के चालान, 05 वाहन सीज! पढ़ें परिवहन विभाग की अपडेट…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानीपरिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान में 48 यात्री वाहनों सहित 153 वाहनों के चालान, 05 वाहन सीज किए गए हैं।

      इस आशय जानकारी देते हुए आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि जनपद नैनीताल में सड़क दुर्घटनाओं के रोकथाम के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा सख्त प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये दिनांक 17 नवम्बर 2023 को 153 वाहनों के चालान किये गये तथा 05 वाहनों को बंद किया गया।

 कुल 09 प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा सघन चैकिंग अभियान संचालित करते हुये वाहनों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये 43 भार वाहनों, 42 दो पहिया वाहन, 12 ऑटो / ई-रिक्शा, 03 बसें, 33 टैक्सी / मैक्सी एवं अन्य 21 वाहनों के चालान किये गये तथा 05 वाहनों को विभिन्न थानों में बन्द किया गया।

 उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 31 ओवरलोड यात्री वाहन, 04 ओवरलोड भारवाहन के चालान किये गये, 08 वाहन बिना फिटनेस, 07 बिना परमिट, 31 बिना लाईसेन्स, 22 बिना टैक्स, 12 बिना बीमा, 41 बिना हेल्मेट, 21 बिना सीटबेल्ट, 01 ट्रिपल राईडिंग, 02 मोबाईल का प्रयोग सहित 66 वाहनों के अन्य अभियोगों में चालान किये गये।

परिवहन विभाग द्वारा निरन्तर यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। दुर्घटना के दृष्टिगत विशेष चै

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  *छात्राओं* ने बताया बूचड़खाना, सुनसान जगह जैसे स्नोव्यू , तप्पड़, हरीनगर में लड़के नशा कर पीछा करते हैं! नैनीताल के मॉल रोड वाले पार्क्स में अक्सर नशे में लड़के बैठे रहते हैं जो छेड़खानी करते हैं! पढ़ें डीएम वंदना की पहल नैनीताल की छात्राओं की पीड़ा...मूल में नशा...