Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

सिलक्यारा टनल हादसे में बडी अपडेट अभी लग सकते हैं 30से 40घंटे …

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी स्थित सिल्क्यारा टनल में सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक अब रेस्क्यू के लिए रोबोट की मदद ली जाएगी। .

मिली जानकारी के मुताबिक ये रोबोट सुरंग के अंदर आए मलबे के ऊपर बची हुई थोड़ी सी जगह से दूसरी तरफ जाएगा। बताया जा रहा है कि इस रोबोट के जरिए दूसरी तरफ पाइप डालने समेत और अन्य संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी।
बता दें यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा से पोलगांव तक 4.5 किमी सुरंग में भूस्खलन के बाद से 40 मजदूर 8 दिन से फंसे हुए हैं। बचावकर्मी संकटग्रस्त लोगों को अधिक टिकाऊ भोजन की आपूर्ति लगातार कर रहे हैं । आठ दिन बीत जाने के साथ ही अब मजदूरों का सब्र भी जवाब देने लगा है। मजदूर उन्हें बार-बार उन्हें सुरंग से बाहर निकालने के लिए कह रहे हैं।
आपदा सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में अब रोबोट की मदद ली जाएगी। सुरंग में मशीनों के इस्तेमाल से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलबा लगातार गिरने से रेस्क्यू में बाधा आ रही है। 30 से 40 घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट...
Ad
Ad
Ad
Ad