Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

यूपी: 50 साल के पुलिसकर्मियों को जबरन किया जाएगा रिटायर, मुख्यालय को रिपोर्ट भेजेगी कमेटी; जानें किन बिंदुओं पर होती है स्क्रीनिंग

खबर शेयर करें -

50 साल की उम्र पूरी कर चुके कर्मियों की स्क्रीनिंग कराकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति का काम तेज कर दिया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना की ओर से पत्र भी भेजा गया है। इसके बाद कमेटी बनाकर उन लोगों को चिह्नित किया जाएगा जो शारीरिक रूप से ठीक नहीं हैं और कई समस्याएं भी हैं। कमेटी इस संबंध में मुख्यालय को रिपोर्ट भेजेगी और इन पुलिसकर्मियों को रिटायर्ड कराया जाएगा।

अपर पुलिस महानिदेशक स्थाना संजय सिंघल की ओर से सभी जिलों के एसएसपी/एसपी, जोन के एडीजी, रेंज के डीआईजी को 50 साल की उम्र पूरी करने वाले पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कराने और अनिवार्य सेवानिवृत्ति कराने के लिए निर्देश दिया गया है। इस दौरान कमेटी का गठन करने और रिपोर्ट जिलेवार तैयार कराने को कहा गया है। इस रिपोर्ट में उन पुलिसकर्मियों को शामिल किया जाएगा, जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार की कार्रवाई हुई है या फिर शारीरिक रूप से अक्षम हो चुके हैं। 

इन बिंदुओं पर होती है स्क्रीनिंग 

Ad
Ad
Ad
Ad