नैनीताल। कोषागार से पेंशन आहरित करने वाले पेंशनरों जिनके आधार नम्बर कोषागार में उनके पेंशन डाटा में अपडेट नही हो पाये हैं सम्बन्धित पेंशनर कोषागार व उपकोषागार में अपना आधार नम्बर पीपीओ में अपडेट करा सकते हैं। यह जानकारी मुख्य कोषाधिकारी ने दी है ।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा ने बताया कि जनपद के कोषागार एवं उपकोषागार से पंेशन आहरित कर रहे 5000 पेंशनरों ने स्वयं का आधार नम्बर को पीपीओ से लिंक वर्तमान तक नही किया है।
जिसके कारण कोषागार एवं उपकोषागार में डिजीटल जीवित प्रमाण पत्र सम्बन्धी कार्य सुगमता से सम्पन्न नही हो पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि आधार कार्ड के पीपीओ के डाटा से लिंक होने की दशा में जीवित प्रमाण पत्र को बायोमैट्रिक्स के माध्यम से पुनः वैध कराना आसान हो जाता है। इससे पेंशन भुगतान में वित्तीय अनियमिता और राजकीय धन के गबन होने की सम्भावना भी नही होती है।
मुख्य कोषाधिकारी श्री राणा ने जनपद के पेंशनरों से अपील की है कि जिन पेंशनरों ने अपना आधार नम्बर पीपीओ में अपडेट नही कराया है वे कोषागार एवं उपकोषागार में अपना पेेंशन डाटा अपडेट करवा लें।
More Stories
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम पुष्कर धामी को मिल रही बधाईयां! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
सीएम पुष्कर धामी सरकार विपक्षी दलों पर पड़ी भारी! केदार बाबा का मिला आशीर्वाद
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट…