
लालकुआं। आज सुबह छः बजे करीब मुक्तिधाम के निकट ट्रेन से एक मादा हाथी की कटकर मौत हो गई। और उसका 9 महीने के बच्चे की घायल होने की सूचना है । बताया जाता है हाथी और उसका बच्चा रेल लाइन पार कर रहे थे कि तभी ट्रेन आ जाने से वह हादसे का शिकार हो गए।
वन विभाग द्वारा दोनों के शव रेल लाइन से हटा दिए गए हैं जिससे ट्रेन पटरी पर फिर से चलने लगी है। बताया जाता है मुक्तिधाम के निकट इससे पूर्व भी एक हाथी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी।





More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)