भीमताल। पर्यटन नगरी भीमताल-नौकुचियाताल में सुबह-शाम पड़ रहीं कड़ाके की ठंड को देखते हुए राहगीरों के लिए नगर के सभी चौराहों पर शीघ्र अलाव जलाने को लेकर मांग की गई है।
जानकारी के अनुसार पर्यटन नगरी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने शहर के सभी सार्वजनिक जगहों पर तल्लीताल नगर सीमा से लेकर खुटानी-मेहरागाँव , विनायक, गोरखपुर चौराहा, मल्लिताल बाजार, ब्लाक रोड, बाई-पास सड़क एवं नौकुचियाताल सड़क-चनौती तक नगर के सभी जगहों पर अलाव जलाने की माँग की है ।
नगर अधिशासी अधिकारी विजय बिष्ट को पत्र माध्यम से सूचित किया गया है।उन्होंने शीघ्र ही अलाव जलवाने की माँग नगर अधिकारी से शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड में सुबह-शाम राहगीरों एवं पर्यटकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए अलाव जलाए जाने का आश्वासन दिया है।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…