भीमताल। पर्यटन नगरी भीमताल-नौकुचियाताल में सुबह-शाम पड़ रहीं कड़ाके की ठंड को देखते हुए राहगीरों के लिए नगर के सभी चौराहों पर शीघ्र अलाव जलाने को लेकर मांग की गई है।
जानकारी के अनुसार पर्यटन नगरी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने शहर के सभी सार्वजनिक जगहों पर तल्लीताल नगर सीमा से लेकर खुटानी-मेहरागाँव , विनायक, गोरखपुर चौराहा, मल्लिताल बाजार, ब्लाक रोड, बाई-पास सड़क एवं नौकुचियाताल सड़क-चनौती तक नगर के सभी जगहों पर अलाव जलाने की माँग की है ।
नगर अधिशासी अधिकारी विजय बिष्ट को पत्र माध्यम से सूचित किया गया है।उन्होंने शीघ्र ही अलाव जलवाने की माँग नगर अधिकारी से शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड में सुबह-शाम राहगीरों एवं पर्यटकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए अलाव जलाए जाने का आश्वासन दिया है।
More Stories
केदारनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल आगे चल रही हैं! पढ़ें उप चुनाव अपडेट…
छात्र नेताओं ने ग्वल मंदिर में दी दस्तक! पढ़ें पूरी खबर…
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…