देहरादून सचिवालय में आउटसोर्स एवं उपनल कोविड-19 कर्मचारियों द्वारा धरना दिया गया जिन की सेवाएं 31 मार्च 2022 को समाप्त कर दी गई थी और यह सब कर्मचारी लगातार 22 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे थे आज जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय रुद्रपुर के कार्बेट कर्मचारी एवं दून मेडिकल कॉलेज एवं Aims ऋषिकेश के कर्मचारियों द्वारा एक संयुक्त विशाल आंदोलन किया गया जबकि इन कर्मचारियों की मांग है आउटसोर्स एजेंसी को हटाकर उन्हें एनएचएम विभाग से नियुक्त किया जाए पंजाब दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा आदि राज्यों में कर्मचारियों को एनएचएम विभाग में नियुक्त किया गया है जबकि उत्तराखंड सरकार द्वारा अभी तक कर्मचारियों को नियुक्त नहीं किया गया है एनएचएम विभाग के माध्यम से जिसमें मुख्य सचिव उत्तराखंड के प्रतिनिधि द्वारा 2 दिन का आश्वासन दिया गया है याद रहे इससे पहले भी सरकार द्वारा मौखिक आश्वासन दिया गया है जबकि पूरे देश में करोना covid 19 के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं जब इन कर्मचारियों की सरकार को जरूरत थी तब इन कर्मचारियों पर फूल बरसाए गए और आज इन्हें बेरोजगार कर दिया गया है क्या यही है उत्तराखंड सरकार का युवाओं को रोजगार देने का वादा बेरोजगारों ने न्याय की मांग की है/
More Stories
प्राचीन शिव मंदिर में अखंड रामायण प्रारंभ! पढ़ें बिंदुखत्ता/शांतिपुरी समाचार…
महिला को जानवर ने मार डाला! पढ़ें भीमताल अपडेट…
जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की कुमाऊं मंडल स्तरीय समीक्षा! पढ़ें सीएम सचिव दीपक रावत की पहल…