देहरादून
सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को सुशासन के सूत्रधार अधिकारी सम्मान से सम्मानित किया गया है।
जोगीवाला बद्रीपुर नाइन पाम वेडिंग रिजॉर्ट में सोसायटी फॉर मिशन 4G प्लस एवम भारतीय विकास एवं शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हिमालय संस्कृति सभ्यता एवं सनातनी उत्सव मेला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल को इस महत्वपूर्ण सम्मान से सम्मानित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया एवं तमाम माध्यमों से पता चलता है, कि डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल द्वारा शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के उत्थान के लिए निरंतर उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार का स्पष्ट मानना है, कि जो भी अधिकारी भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के आलोक में ईमानदारी एवं पारदर्शिता से लीक से अलग हटकर नवाचारपूर्ण कार्य करेगा उसे ही सुशासन का सूत्रधार माना जाएगा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस पर सुशासन दिवस के रूप में मना रहा संगठन ऐसे अधिकारियों को सम्मानित कर रहा है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि सम्मान प्राप्त करने से और अधिक जिम्मेदारी का बोध होता है, और वह इसको निर्वहन करने का पूरा प्रयास कर सुशासन को स्थापित करने के लिए दिन रात कार्य करेंगे ।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुभाष भट्ट एवं सचिव डॉक्टर हरीश रावत, विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रवि आनंद, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला सहित बहुत बड़ी संख्या में पूरे राज्य से गणमान्य हस्तियां उपस्थित रही।
More Stories
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…
विधायक डा. मोहन बिष्ट के प्रयास से दस स्कूलों की मान्यता को मिली हरी झंड़ी! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…
महिलाओं से सोने की ठगी का मामला पहुंचा कमिश्नरी! पढ़ें 74 महिलाओं के रख लिए जेवर…