देहरादून/हल्द्वानी । उत्तराखंड सरकार लगातार रोजगार मेले और परीक्षा सम्पन्न करवाकर ये संदेश दे रही है कि युवा सीएम का प्रदेश के बेरोजगार खासकर युवा वर्ग को काम मिलेगा!
सीएम पुष्कर धामी ने कहा है राज्य आंदोलनकारी ताकतों के सपनों को साकार करने की दिशा में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।
इधर आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार कनिष्ठ अभियंता की परीक्षा रविवार को नैनीताल जिले में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा /अपरजिलाधिकारी प्रशासन फिंचाराम चौहान ने बताया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार कनिष्ठ अभियंता की परीक्षा 2023 भर्ती परीक्षा गुरु तेग बहादुर, हर गोविन्द सुयाल और महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में दो सत्रों में आयोजित की गई।
जिसमें प्रथम सत्र में 1475 परीक्षार्थी में से 1226 उपस्थित और 249 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरे सत्र में 1475 में से 1226 परीक्षार्थी उपस्थित और 249 अनुपस्थित रहे।
More Stories
खेल महाकुम्भ का समापन! पढ़ें किसने मारी बाजी…
बागजाला में किसान महासभा की पंचायत 24 को! पढ़ें जारी विज्ञप्ति में क्या लगाए हैं आरोप…
सीएम पुष्कर धामी से बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की मांग! विधायक डा मोहन बिष्ट ने दिया ज्ञापन! पढ़ें लालकुआं विधानसभा क्षेत्र अपडेट…