Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार कनिष्ठ अभियंता की परीक्षा सम्पन्न! पढ़ें कितने रहे नदारद…पढ़ें युवा सीएम पुष्कर धामी की पहल…

खबर शेयर करें -

देहरादून/हल्द्वानी । उत्तराखंड सरकार लगातार रोजगार मेले और परीक्षा सम्पन्न करवाकर ये संदेश दे रही है कि युवा सीएम का प्रदेश के बेरोजगार खासकर युवा वर्ग को काम मिलेगा!

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट...(vdo)

सीएम पुष्कर धामी ने कहा है राज्य आंदोलनकारी ताकतों के सपनों को साकार करने की दिशा में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में प्रदेश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।

इधर आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार कनिष्ठ अभियंता की परीक्षा रविवार को नैनीताल जिले में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

इस आशय की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा /अपरजिलाधिकारी प्रशासन फिंचाराम चौहान ने बताया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार कनिष्ठ अभियंता की परीक्षा 2023 भर्ती परीक्षा गुरु तेग बहादुर, हर गोविन्द सुयाल और महात्मा गांधी इंटर कॉलेज में दो सत्रों में आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  *ब्रेकिंग न्यूज* गेहूं की फसल फिर भीगी! तटबंध न बनने से तटीय क्षेत्र में रहने वाले भयभीत होने लगे! पढ़ें बदलते मौसम से क्यों हैं लोग भयभीत...

जिसमें प्रथम सत्र में 1475 परीक्षार्थी में से 1226 उपस्थित और 249 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरे सत्र में 1475 में से 1226 परीक्षार्थी उपस्थित और 249 अनुपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
Ad