हल्द्वानी। ठंड के बढ़ते प्रभाव को देख यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बंटवाए कंबल।
आज सोबनसिंह जीना बेस चिकित्सालय में सर्दी से बचाव हेतु मरीजों को 20 उच्चकोटि के कम्बल सीएसआर फंड सेे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल हैड गौरव कुमार ने बेस चिकित्सालय के मरीजों हेतु चिकित्सा प्रबंधन समिति को उपलब्ध कराये।
उन्होंने कहा कि भविष्य में सर्दी का प्रकोप बढने से चिकित्सालयों में सीएसआर फंड से कम्बल के साथ ही अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जायेगी।
इस अवसर पर बैंक के अधिकारियों के साथ ही सीएमएस बेस चिकित्सालय डा0 सविता हृयांकी के साथ ही चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए! पढ़ें क्या होगा इस पैसे से…
नगर निकाय नोडल अधिकारियों संग डीएम वंदना ने की बैठक! पढ़ें नैनीताल अपडेट…
लालकुआँ:-बिंदुखत्ता निवासी एनएसजी कमांडो की दिल्ली में फायर ड्रिल के दौरान गोली लगने से मौत , 2 हफ्ते बाद थी शादी…