Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

देहरादून :वन विकास निगम के लालकुआं डिपो में लकड़ी नीलामी में हुए लाखों के घपले की जांच अब एसआईटी करेगी…

खबर शेयर करें -

देहरादून/लालकुआं। वन विकास निगम के लालकुआं डिपो में लकड़ी नीलामी में हुए लाखों के घपले की जांच अब एसआईटी करेगी। पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को एसपी सीआईडी हल्द्वानी के नेतृत्व में रेंजर सहित 4 सदस्यीय टीम गठित कर दी।एसआईटी गठन के आदेश आईजी सीआईडी एनएस नपलच्याल ने किए हैं। कर्मचारी संगठन इस मामले में एसआईटी जांच की मांग कर रहे थे। लालकुआं डिपो में अगस्त में कुछ शिकायतें मिली थीं कि जितने की लकड़ी नीलाम की जा रही है, उससे कम का बिल बनाकर चूना लगाया जा रहा है। इसके बाद मामले की विभागीय जांच हुई। इसमें प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए। जांच में सामने आया था कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी मिलकर नीलामी की रकम से कम के बिल बना रहे हैं। कुछ बिलों में पांच लाख की नीलामी को तीन लाख दर्ज किया गया था। इसके बाद कई बिलों की जांच की गई तो काफी बड़ी हेराफेरी सामने आई। इसके बाद चार अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

Ad
Ad
Ad
Ad
यह भी पढ़ें 👉  सब जाग चुनाव बिंदुखत्त उदासी रौ! के हुनि छू समिति पड़ी ठंड! पढ़ें कुमाऊनी भाषा समाचार...