Durgami Nayan

Latest Uttarakhand News in Hindi

वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर वाहन चोर आये दून पुलिस की गिरफ़्त में

खबर शेयर करें -

अभियुक्तों के क़ब्ज़े से चोरी के 02 दु-पहिया वाहन बरामद

अभियुक्तो द्वारा अपने महंगे शौकों तथा नशे की लत को पूरा करने के लिए दिया जाता था चोरी की घटनाओं को अंजाम

थाना वसंत विहार

दिनांक 04 जनवरी 2024 को थाना वसंत विहार पर वादी श्री आर्य चौधरी पुत्र विनोद कुमार निवासी हाल पता व्योमप्रस्थ जीएमएस रोड, देहरादून ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी मोटरसाइकिल नंबर HR 02AE 8739 स्प्लेंडर अज्ञात चोर द्वारा घर से चोरी कर ली है, जिस पर तत्काल धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05 जनवरी 2024 को ट्रांसफार्मर के पास शास्त्रीनगर खाले जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो वाहन, जो शास्त्रीनगर खाले की तरफ जा रहे थे, संदिग्ध प्रतीत होने पर रोकने का इशारा किया तो उक्त दोनों वाहन के चालक वाहनों को रोककर वापस मुड़ने लगे, चेकिंग में नियुक्त कर्म0 गणों द्वारा दोनों वाहन चालको को मौके से पकड़ लिया गया।
पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा उक्त वाहनों को जीएमएस रोड तथा लक्खीबाग क्षेत्र से चोरी करना बताया गया, जिनके संबंध में थाना वसंत विहार तथा कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत है। दोनों अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा अपने नशे व महंगे शौकों की पूर्ति के लिए उनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में उप चुनाव के लिए मतदान शुरू! पढ़ें केदारनाथ अपडेट...

नाम पता गिरफ़्तार अभियुक्तगण

{1} सनी पुत्र यशवंत निवासी शास्त्रीनगर खाला निकट सेमवाल स्वीट शॉप थाना बसंत विहार देहरादून, उम्र 20 वर्ष

{2} हर्ष पुत्र अनिरुद्ध शर्मा निवासी शास्त्री नगर खाल थाना वसंत विहार देहरादून उम्र 20 वर्ष*

यह भी पढ़ें 👉  डीएम वंदना की पहल 151 दिव्यांगजनों का चिन्हिकरण! पढ़ें जनपद नैनीताल अपडेट...

बरामदगी
{1} -HR 02 AE 8739 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल
{2} -UGY 4614 बुलेट

*पुलिस टीम* 

{1} Si सत्येंद्र सिंह, चौकी प्रभारी इंदिरानगर थाना बसंत विहार
{2} Add si विनय भट्ट
{3} का. गौरव
{4} का. अनुज

Ad
Ad
Ad
Ad