
अयोध्या। पत्रकारों को भी श्री राम मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ! लम्बी प्रतीक्षा करने के बाद बमुश्किल पत्रकारों को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति मिली!
देश भर से आए पत्रकार आज कवरेज के बाद मंदिर के दर्शन करने की मांग करने लगे लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने कहा कि बिना सरकार की अनुमति के वह अंदर नहीं जाने देंगे!
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों को जाने देने का फरमान जारी किया तो पत्रकार साथी खुशी से झूम उठे! शाम सात बजे अंदर तक जाने देने की अनुमति मिली!
इसके बाद पत्रकार मंदिर के अंदर प्रशासन के कड़े पहरे में मंदिर के दर्शन करने गए।
















More Stories
* ब्रेकिंग न्यूज * बिखौती मेला संपन्न! पढ़ें द्वाराहाट संवाददाता की अपडेट (वीडीओ ) …
*ब्रेकिंग न्यूज* प्रतिदिन होगा 250 टैक्सी का सत्यापन! पढ़ें क्या है फरमान…
*ब्रेकिंग न्यूज* कटघरिया और ऊंचापुल में गर्जी जे सी बी! पढ़ें हल्द्वानी अपडेट…(vdo)